गंगापार, नवम्बर 11 -- कौंधियारा, हिंस। क्षेत्र के कौंधियारा गांव में एक किसान की मेहनत पर दबंगों ने पानी फेर दिया। आरोप है कि रविवार को कुछ लोगों ने सामूहिक रूप से खेत में घुसकर धान की फसल को रौंद दिया। किसान द्वारा रोकने पर अभद्रता और धमकी दी गई। पीड़ित किसान विमलेश शुक्ल ने बताया कि उन्होंने मेहनत से तैयार फसल को रविवार और सोमवार को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। सोमवार सुबह आरोपी खेत में उतरकर मछली पकड़ने लगे, जिससे फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। बार-बार मना करने पर धमकी दी गई कि शिकायत करने पर गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। किसान ने कौंधियारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...