फिरोजाबाद, अगस्त 8 -- शिकोहाबाद में दबंगो ने एक कोल्ड स्टोरेज में घुसकर कोल्ड स्टोरेज स्वामी के साथ साथ कर्मचारियों से अभद्रता कर दी। कोल्ड स्टोरेज स्वामी ने मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दिनेश चंद्र राठौर पुत्र दामोदर राठौर निवासी एटा रोड का आरोप है कि वह 5 अगस्त की शाम अपने कोल्ड स्टोरेज में बैठे हुए थे। इसी दौरान कोल्ड स्टोरेज में कुछ हथियार बंद बदमाश परिसर में घुस आए और आते ही स्टाफ एवं लेबर से गाली गलौज करने लगे। इस दौरान हमलावरों ने कर्मचारियों से हाथापाई की। मार पीट के दौरान उनके कुछ साथी कोल्ड स्टोरेज के बाहर खड़े हुए थे। सत्यपाल पुत्र गयाप्रसाद निवासी खेरिया अहमद, बन्टू पुत्र कल्लू पर साथियों के साथ मिलकर मार पीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाया है। पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज स्वामी की शिकायत पर मुक...