झांसी, फरवरी 2 -- झांसी,संवाददाता खेत पर ट्रैक्टर से जुताई करने जा रहे कृषक के साथ गांव के दबंगों ने गाली-गलौंज कर मारपीट कर दी। कृषक को बचाने दौड़ी पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी। किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रक्सा थाना क्षेत्र के गांव पाली पहाड़ी निवासी नंदराम पुत्र मनीराम 31 जनवरी को दोपहर करीब तीन बजे खेत पर ट्रैक्टर से जुताई करने जा रहा था। रास्ते में सरकारी जमीन पर ट्रैक्टर निकालने को लेकर गांव में रहने वाले हीरालाल के बेटे कमलेश, हुकुम सिंह परिहार, विक्की परिहार व राज परिहार उसके साथ बिना किसी बात के गाली-गलौंज करने लगे। इसका विरोध करने पर चारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर पत्नी मंजू उसे बचाने आई तो उक्त चारों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। इससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में परिजनों ने उसे इला...