अमरोहा, मई 12 -- घर से सामान लेने आए युवक के साथ शेरपुर चुंगी पर लाठी डंडों से मारपीट की गई। पुलिस ने युवक की तहरीर पर महिला समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। बछरायूं क्षेत्र के गांव मिलक मोहम्मदपुर पट्टी निवासी लक्की चौधरी का आरोप है कि वह शनिवार की रात घर का सामान लेने के लिए शहर में आए थे। शेरपुर चुंगी पर ग्राम मिट्ठनपुर निवासी रविन्द्र, अंशुल व दीपशिखा ने उनकी बाइक रोक ली और गाली देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...