अमरोहा, सितम्बर 1 -- मंडी धनौरा। दबंगों ने घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। क्षेत्र के गांव डींगरा में मिंटू का परिवार रहता है। मिंटू की पत्नी ममता का आरोप है कि शुक्रवार की शाम को उसका पति व बच्चे घर पर थे। तभी गांव के ही सर्वेश, अंकित, अनुज व अंकुश ने आकर उसके परिवार के साथ मारपीट की। बीच बचाव करने आए ग्रामीणों को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...