हमीरपुर, दिसम्बर 16 -- सरीला। थाना जलालपुर क्षेत्र के कदौरा गांव में किसान की भूमिधर कृषि भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर बुवाई कर देने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान न्याय के लिए पुलिस और अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। कदौरा गांव निवासी सगे भाई धनीराम और मनीराम ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि उनकी भूमिधर जमीन पर गांव के ही दबंगों ने कब्जा कर लिया है और खेत में बुवाई भी कर दी है। आरोप है कि जब किसान खेत पर जाते हैं तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...