हाथरस, जून 3 -- हाथरस। शहर की आवास विकास कॉलोनी में कार सवार युवकों पर बाइक सवार युवकों के साथ आए लोगों ने हमला कर दिया। कार पर पथराव कर दिया। वहीं युवकों के साथ मारपीट की गई। यहां पर फायरिंग करने और मोबाइल फोन छीन कर ले जाने का भी आरोप है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला बाला पट्टी निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा रविवार की रात को करीब साढ़े आठ बजे अपनी कार से आवास विकास निवासी विशाल शर्मा पुत्र हरीश शर्मा को उसके घर छोड़ने जा रहे थे। उनके साथ कार में नगला तुंदला निवासी नरेंद्र पुत्र डोरीलाल भी थे। आरोप है कि जैसे ही इनकी कार आवास विकास कॉलोनी के अंदर पहुंची तो एक बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक का मोबाइल फोन गिर कर उनकी कार के नीचे आ गया। इस बात को लेकर कहासुनी के बाद हंगामा ...