मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- कोतवाली क्षेत्र से सामान लेकर घर लौट कार सवार की ट्रैक्टर सवार से कहासुनी हो गई। विरोध पर उसने मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जनपद बिजनौर तहसील धामपुर के ग्राम रामनगर निवासी जोगेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह घर का सामान लेने बाजार गया था। जैसे ही वे लौट रहे थे तभी तेज गति ट्रैक्टर उनके सामने आ गया। जोगेन्द्र ने अपनी कार रोककर सावधानी बरती लेकिन ट्रैक्टर पर बैठे लोगों ने पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने कार का दरवाजा जबरन खोला और लाठी-डंडों से जोगेन्द्र को पीटा। आरोप है कि तेजपाल और महावीर ने गमछे से उनका गला घोंटने की भी कोशिश की। इस दौरान उन्होंने जोगेन्द्र की कार के...