फिरोजाबाद, अप्रैल 29 -- एका नगर पंचायत की भूमि में कंबाइन से फसल काटकर दबंग चोरी कर ले गए। अधिशासी अधिकारी की तहरीर पर कस्बा निवासी दो भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। नगर पंचायत एका के गाटा संख्या 3925 में हुए पट्टे को अपर जिलाधिकारी जसराना द्वारा सितंबर 2024 में निरस्त कर दिया था। इसके बाद अक्तूबर 2024 में तहसील प्रशासन ने उक्त भूमि को नाप-तोल कर नगर पंचायत के सुपुर्द कर दिया था। जनवरी माह में नगर पंचायत द्वारा आरोपितों को नोटिस जारी कर स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई थी कि भूमि पर कोई भी बुवाई अथवा फसल की कटाई न की जाए। इसके बावजूद आरोपित उमेश चंद्र और उनके भाई सुशील कुमार ने नगर पंचायत की भूमि पर गेहूं की फसल बोई और बाद में दबंगई से लगभग 10 से 12 बीघा क्षेत्र में खड़ी फसल काट कर गायब कर दी। अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कटिहार ने बताया क...