गढ़वा, जुलाई 13 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत खुटहेरिया गांव निवासी अनिल शर्मा और अनुज शर्मा के घर से बाहर निकलनेवाले रास्ते को गांव के कुछ दबंगों ने कांटों से घेर कर बाधित कर दिया गया है। रास्ता घेरे जाने के कारण घर के लगभग दर्जन सदस्य को आने जाने में मुश्किल हो रही है। उक्त संबंध में पीड़ित अनिल ने बताया कि संबंधित जमीन का सारा कागजात का ऑनलाइन रसीद उसके नाम पर कट रहा है। उसके बाद भी गांव के दबंग लोगों ने डरा धमका कर उसके घर जाने वाली रास्ता को कांटों से घेर कर बाधित कर दिया। उन्होंने बताया कि उनलोगों द्वारा उसके परिवार के ऊपर जानलेवा हमला करने की धमकी दी गई है। उसने बताया कि अपनी जमीन का सीमांकन अंचल अमीन द्वारा कराया था। उसके बाद भी उक्त दबंगों द्वारा उसकी ही जमीन पर बनी कच्ची सड़क को कांटों से घेर दिया गया। उन्होंने जिला प्रशासन ...