श्रावस्ती, जुलाई 10 -- इकौना, संवाददाता। किसान की निजी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नियत से कुछ दंबगों ने खेत में गड़ा पिलर उखाड़कर फेंक दिया। साथ ही पिलर में लगे कटीले तार उठा ले गए। वहीं विवाद निस्तारण के दौरान प्रशासन की ओर से लगाए गए सनद पत्थर को भी उखाड़ दिया। इकौना थाना क्षेत्र के अंधरपुरवा निवासी संतोष कुमार पाठक पुत्र बजरंग बहादुर पाठक की बैनामासुदा जमीन पर कुछ साल पहले कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। इस संबंध में उसने डीएम, एसपी, एसडीएम समेत कई संबंधित अधिकारियों से मामले की शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर वह बीते वर्ष मामले की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गोरखपुर गया। जहां मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई लेकिन मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि राहुल महराज ने जिलाधिकारी श्रावस्ती व एसडीएम इकौना को पत्र जारी कर ...