बुलंदशहर, फरवरी 16 -- डिबाई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीमगढ़ी निवासी ई रिक्शा चालक मोहन पुत्र रघुराज सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम 7:00 बजे की लगभग दूध देने डेरी पर जा रहा था। तभी प्राथमिक स्कूल के पास गांव के ही कुंदन सिंह, प्यारेलाल, महेश, भिकंबर, विशंभर, देवेंद्र, भूरालाल, नेम सिंह तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की और उसके ई-रिक्शा सहित घरेलू सामान को भी तोड़ फोड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...