बांका, अगस्त 26 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत तिवारी टोला गांव में कुछ दबंगों ने मुहल्ले का सरकारी नाला और डांड गिट्टी से जाम कर दिया है। जिससे ग्रामीणों के घाटों का पानी नाला में जाना बंद हो गया है और ग्रामीण पानी घर में रखने को मजबूर हो गए हैं। इस बात से परेशान होकर ग्रामीणों ने गांव के सुशील साह, मंजू देवी, कुंदन यादव और मंजीत साह के खिलाफ अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और सीओ को आवेदन दिया है। जिसमें ग्रामीण रविंद्र कुमार यादव, अबोध कुमार साह, दीपक कुमार साह, गोपाल साह, हतिकिशोर यादव, मनीष कुमार, संजय साह, कैलाश यादव, धीरज यादव, कल्पना देवी, रंजित यादव, फूल कुमारी, रीता देवी, निर्मला देवी, रमन कुमार पाठक, गिरीधारी कुमार, पुतुल कुमारी आदि ने कहा है कि उपरोक्त दबंगों द्वारा सड़क किनारे दरव...