हापुड़, फरवरी 17 -- भारतीय किसान यूनियन, भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव हिम्मतपुर निवासी अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों की भूमि दबंगों द्वारा कब्जाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा 1981 में कृषि भूमि के पट्टे दिए थे, तब से ही जोत मालिक काबिज चले आ रहे है। जिन्हें एसडीएम द्वारा संक्रमणीय किया जा रहा था। इसके विरोध में किसान उच्च न्यायालय की शरण में चले गए और वाद दायर कर दिया। जिसपर कोर्ट ने रोक लगा दी। लेकिन इसके बावजूद भी गांव के कुछ रसूखदार लोग उक्त भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने डीएम से उक्त भूमि पर हो रहे कब्जों को रोकने की मांग की। इस मौके पर राष्ट्रीय स...