बलरामपुर, जुलाई 4 -- दीवाल तोड़कर नाली बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने एक परिवार पर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से किया हमला मारपीट घर के मुखिया की हालत गंभीर होने पर बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए किया गया रेफर पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली देहात में चार लोगों के विरुद्ध दर्ज किया गया मुकदमा बलरामपुर, संवाददाता। दीवाल तोड़कर नाली बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने एक परिवार पर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें घर की मुखिया व दो महिलाओं सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार संयुक्त जिला चिकित्सालय में किया गया। घर के मुखिया की हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली देहात में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के सेवकरामपुरवा के मजरे ग...