कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- दबंगों के आतंक से आजिज मंझनपुर के तन्नापर निवासी दलित परिवार ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर बेमियादी आंदोलन किया जाएगा। तन्नापर (महुआ खाड़ा) निवासी बृजलाल, सूरसती, देवकली, मिठाई लाल, शांति देवी, गनेशी, ममता, रानी देवी, शिवानी, संगीता आदि ने बताया कि वह सभी दलित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पीड़ितों की मानें तो गांव के ही दबंगों ने उनका जीना दूभर कर दिया है। अनुसूचित जाति का होने के कारण छुआ-छूत मानते हैं। हैंडपंप पर पानी नहीं भरने देते हैं। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। आरोप यह भी है कि दबंग पीड़ित परिवार के नवयुवकों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी ...