आगरा, अप्रैल 19 -- अमांपुर कस्बा में उधारी के रूप मांगने पर दबंग युवकों ने 14 अप्रैल को दिनदहाड़े लाठी-डंडों से युवक को दो बार बेरहमी से पीटा। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसकी रिपोर्ट पीड़ित ने कोतवाली अमांपुर में दर्ज कराई। इसके बाद भी दबंग आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। दबंगों को खुलेआम घूमते देख पीड़ित युवक भयभीत था। शनिवार सुबह छह बजे पीड़ित युवक का शव अपने खेत में पेड़ पर लटके मिलने से कोहराम मच गया। पिता ने दबंगों पर उसके बेटे की हत्या कर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। इस सनसनीखेज घटना से पीड़ित परिवार में पुलिस के प्रति आक्रोश नजर आया। परिजनों ने युवक के शव को कई घंटे तक पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठने दिया। जैसे-तैसे समझा कर पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने लेकर पहुंची। शनिवार सुबह अमांपुर कस्बा स्थित आंबेडकर नगर मोहल्ला में यु...