बागपत, दिसम्बर 2 -- बड़ौत। दबंगई और धमकियों से परेशान होकर बड़ौत के पट्टी मेहर निवासी युवक को अपने ही मकान पर 'बिकाऊ है' का पोस्टर चस्पा करना पड़ा। युवक का आरोप है कि दबंगों ने उसके मकान की दीवार पर जबरन कब्जा कर लिया। वहीं विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। नगर की पट्टी मेहर की गली तिरगीरान के रहने वाले नितिन जैन ने बताया कि पड़ोसी कुछ दबंगों ने उसके मकान की दीवार पर कब्जा कर उस पर अपनी दीवार खड़ी कर लिंटर डाल लिया। इस मामले की शिकायत उसने पुलिस अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि शिकायत करने पर दबंग उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। इस बात से आहत होकर मंगलवार को उसने अपने मकान पर बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए। कुछ देर में ही पोस्टर के फोटो सोशल म...