कन्नौज, मई 4 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली रोड पर फास्ट फ्रूट की दुकान लगा रहे एक रेडी वाले को फास्ट फ्रूट न देने पर दबंगों ने पिटाई कर दी। जिस पर दुकानदार ने कई आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। कस्बे के कोतवाली रोड पर जनका पेट्रोल पम्प के पास बरूआहार गांव निवासी संजेश पुत्र रामआसरे अपनी फास्ट फ्रूट की रेडी लगाकर जीवन यापन करता है रविवार को बरूआहार गांव निवासी सतीश पुत्र लालाराम व रीपू पुत्र सतीश रेडी वाले के पास आए और फास्ट फ्रूट खाने लगे। जब दुकानदार ने दोनों से पैसे मांगे तो दोनो आरोपियों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी व फास्ट फ्रूट का डेला न लगाने की धमकी देते हुए चले गए। दुकानदार संजेश ने दोनों आरोपियों की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों की तालाश...