मेरठ, दिसम्बर 4 -- बहसूमा। मोहल्ला रामलीला ग्राउंड के पास रहने वाले कुछ परिवारों ने घर बेचकर जाने का फैसला लिया है। इन्होंने अपने घरों के मुख्य गेट पर पलायन के पोस्टर भी लगाए हैं। कहा कि उनकी गली में शराब पीकर आए दिन लोग उत्पात मचाते हैं। इसकी कई बार शिकायत कर चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते पलायन का फैसला लिया है। गांव सैफपुर फिरोजपुर रामराज के मोहल्ला रामलीला ग्राउंड की बसंत कन्या इंटर कॉलेज के समीप वाली गली में पिछले कुछ दिनों से शराबियों ने मोहल्ले के लोगों का जीना दूभर कर रखा है। अरुण बत्रा ने बताया कि एक रेस्टोरेंट का पिछला गेट गली में खुलता है जो मोहल्लेवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कहा कि बात शराबियों तक ही सीमित नहीं है बल्कि शाम के समय रेस्टोरेंट की सारी झूठन भी इसी और फेंक दी जाती है। वहीं, रेस्टोरेंट में...