मुजफ्फर नगर, मार्च 10 -- खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला खादरवाला में युवकों से मारपीट कर दबगंता दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर धमकी भरी रील बनाकर वायरल करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए एक युवक ने खुद को खलनायक फिल्म का विलेन बल्लु बताया था, जबकि दूसरा युवक पुलिस मुठभेड में मारे जा चुके बदमाश रोहित सांडू के नाम बुला रहा है। पुलिस ने चारों युवकों को अब सलाखों के पीछे भेज दिया है तीन दिन पूर्व मोहल्ला खादरवाला में कुछ युवकों ने एक युवक व उसके साथियों के साथ मारपीट की थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में पुलिस से आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गयी तो आरोपियों ने दबंगता दिखाते हुए इंस्टाग्राम एक रील बनाकर वायरल करते हुए पुलिस को चुनौती दे दी थी। आरोपियों ने वीडियो में पलिस व पीडित पर अपशब्दों का प...