कुशीनगर, अगस्त 5 -- कुशीनगर। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक का सख्त निर्देश की रोडवेज बस स्टैंड के एक किलोमीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की प्राइवेट वाहन सड़क पर ख़डी कर यात्री नहीं बैठाएंगे। अगर ऐसा होता है तो संबंधित स्टेशन इंचार्ज व संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर ही सख्त कार्यवाही की जाएगी। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश के बावजूद नगर कसया के रोडवेज बस स्टेशन गेट के सामने से लेकर सड़क किनारे डग्गा मार बसें ख़डी कर यात्री भरते हैं। यहां तक कि प्राइवेट एवं डग्गा मार बसों के चालक, कंडक्टर व खलासी दबंगई के साथ स्टेशन परिसर में घुस कर यात्रियों को हाथ पकड़ पकड़ कर उन्हें अपने वाहन में लें जाकर बैठाते हैं, लेकिन वहीं ड्यूटी पर तैनात रोडवेज कर्मी बेबस और लाचार हालत में नजर आते हैं। स्टेशन के एक तरफ महज कुछ कदमों की दूरी पर थाना है, ...