कन्नौज, दिसम्बर 8 -- तालग्राम, संवाददाता। बिरौली गांव में दबंगों की दहशत इस कदर बढ़ चुकी है कि एक परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है। लगातार हमले और जान से मारने की धमकियों के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थाना क्षेत्र के गांव बिरौली निवासी पीड़ित अमरेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव का एक युवक और उसके तीन पुत्र आए दिन घर पहुंचकर गाली-गलौज और मारपीट की नीयत से धमकियां देते हैं। विरोध करने पर जान लेने तक की कोशिश की जाती है। पीड़ित ने हमले का वीडियो मौजूद होने की बात भी कही है। पीड़ित अमरेश के मुताबिक, यह तीसरी बार है जब दबंगों ने उनके घर धावा बोला है। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने बताया कि उनके पिता के जीवित रहते हुए भी आरोपी परिवार को परेशान करते थे। पिता के निधन के बाद उत्पीड़न और बढ़ गया...