रुद्रपुर, जून 19 -- खटीमा,संवाददाता। रघुलिया बनगवां के एक व्यक्ति ने सत्रहमील पुलिस को सौंपी तहरीर के माध्यम से आरोप लगाया है कि गांव के दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा उसकी गैर मौजूदगी में खसरा संख्या 059 खेत से मिट्टी खनन कर व खेत पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम रघुलिया वनगवां निवासी अजय सिंह उर्फ वेद पुत्र गंगा सिंह चूड़ामणि द्वारा सौंपी गई तहरीर के मुताबिक खसरा संख्या 059 सात एकड़ का टुकड़ा है जिस पर आम के बाग की खेती होती है। पीड़ित अपने आवासीय घर लखनऊ में रहता है। उसकी गैर मौजूदगी में गांव के कुछ दबंग लोगों ने उसके खेत से मिट्टी निकाल कर बेच दी। वहीं खेत पर कब्जा करने की नीयत से धान रोपाई शुरू कर दी है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने उसको दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त लोगों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। वहीं...