हमीरपुर, अप्रैल 30 -- हमीरपुर (सरीला), संवाददाता। जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के एक घर में घुसकर पूरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला करने का वीडियो वायरल हो रहा है। दो दिन पहले हुए विवाद के बाद मंगलवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया है। दबंग करीब 20 मिनट तक उत्पात मचाते रहे। घर में खड़े ट्रैक्टर में भी तोड़फोड़ की गई। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुरैनी गांव के रहने वाले ध्रुवराम शुक्ला के बेटे प्रवीण शुक्ला व डिप्पा का गांव के ही दबंग से दो दिन पहले ट्रैक्टर और बाइक निकालने की बात पर विवाद हो गया था। उस समय तो मामला शांत करा दिया गया था। आरोप है कि दबंग ने मंगलवार शाम चार बजे के करीब आधा दर्जन साथियों के साथ प्रवीण के घर पर चढ़ाई कर दी। ...