आरा, जनवरी 4 -- -सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई -करनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव से पकड़ा गया अभियुक्त आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के करनामेपुर थाने की पुलिस ने दबंगई दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वह करनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी सुदर्शन यादव का पुत्र गंगासागर यादव है। हालांकि उसके तीन साथी अभी फरार हैं। उन तीनों की भी पहचान कर ली गयी है। तीनों उसी गांव के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी को पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है। सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से शनिवार की रात यह कार्रवाई की गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार के बयान पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर...