आरा, फरवरी 22 -- -नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला इलाके से शुक्रवार की शाम पकड़े गये दोनों -नाबालिगों के पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और एक मोबाइल बरामद -नाबालिगों को हथियार देने वाले की तलाश में जुटी पुलिस, कर रही छापेमारी आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर में अवैध हथियार लेकर घूमना और दबंगई दिखाने का शौक दो नाबालिगों को काफी महंगा पड़ गया। नवादा थाने की पुलिस ने दोनों को शुक्रवार की शाम करमन टोला इलाके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और एक मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार नाबालिगों में एक रोहतास और दूसरा नवादा जिले का रहने वाला है। दोनों फिलहाल आरा शहर के विभिन्न इलाकों में किराए के घर में रहते हैं। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने शौक के कारण अपने एक दोस्त से उधार में पिस्टल लेकर घूमने की बात स्वीकार की है। इस...