अंबेडकर नगर, मई 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र के रामनगर कररी (दुधौरा) में दबंगों ने बिना किसी सरकारी आदेश के चकरोड ट्रैक्टर से जोत दिया। जिसके चलते कृषि कार्य के लिए खेतों में आवागमन दुष्कर हो गया है। शिकायत के बाद भी मामले में पुलिस को प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। शिकायतकर्ता राजबहादुर दूबे पुत्र बनारसी दूबे निवासी रामनगर कर्री (दुधौरा) ने उच्च अधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि एक दर्जन से अधिक की संख्या में आए हुए विपक्षियों ट्रैक्टर से चकमार्ग को जोत दिया। जुताई के दौरान शिकायतकर्ता के खेत में लगी गन्ने की फसल को भी जोत दिया। जबकि इस संबंध न तो किसी सक्षम अधिकारी का आदेश है और न ही कोई अधिकारी कर्मचारी मौजूद था। चकमार्ग की दबंगई के बल पर जुताई करने के कारण खेती-बाड़ी के काम के लिए वहां पर जाना भी...