मऊ, मई 23 -- मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र के महमूद सराय निवासी एक किसान ने आरोप लगाया कि बीते 26 अप्रैल को गांव के ही 11 लोग दबंगई के बल पर गेहूं काटकर रख लिए थे, जिसमें शिकायत के बाद पुलिस संवेदनहीन बनी रही। जांच के बाद रामपुर पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामपुर थाना क्षेत्र के महमूद सराय निवासी विद्या पुत्र स्व.हरिहर ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बीते 26 अप्रैल की रात में गांव के ही राजकुमार, दिलीप, अभय, जयनाथ, विनोद, रामप्रवेश, राहुल, गिरीश, बृजेश, रामानंद, मीना आदि ने संयुक्त रूप से मिलकर दबंगई के बल पर गेहूं काटकर रख लिया था। अगले दिन पूछने पर गालियां देते हुए मारने पीटने की धमकी दिए। जिसके सम्बन्ध में रामपुर थाने में तहरीर दिया। लेकिन पुलिस प्रशासन के तरफ से सुलह के लिए दबाव बनाया गया। जब मना किया तो जांच करने...