मधुबनी, जुलाई 5 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। शहर के पॉश इलाका बड़ा बाजार में गुरुवार आधी रात को दो दर्जन की संख्या में आए दबंगों ने एक मोबाइल दुकान पर बुल्डोजर चला दिया। पिलर, ग्रील सहित मो.शकील के मोबाइल दुकान का अगला हिस्सा तोड़ दिया। जेसीबी के साथ बड़ी संख्या में आए लोगों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। आधी रात को जेसीबी से दुकान तोड़ने की घटना से आक्रोशित लोग शुक्रवार सुबह पांच बजते बजते सड़क पर आ गये। लोगों ने जमकर बवाल काटा। मधुबनी-रहिका सड़क पर लोग धरना पर बैठ गए और आवागमन ठप कर दिया। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत करने का आरोप लगा रहे थे। देखते ही देखते सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार दल बल के साथ मौक...