संभल, अगस्त 5 -- आरआईडी (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) के अधिशासी अभियंता कार्यालय में पदस्थ एक बाबू का शराब पीते हुए वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में बाबू को अधिशासी अभियंता के कक्ष में बैठकर खुलेआम शराब पीते हुए देखा गया था। साथ ही कुछ बाहरी युवक भी कार्यालय में बैठे दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिशासी अभियंता ने आरोपी बाबू को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव मांगा है। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राकेश सागर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक पवन कुमार को नोटिस जारी कर तीन दिन में जबाव मांगा गया है। तय समय में जबाव न दिए जाने पर आरोप सिद्ध करते हुए विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं मामले में विभागीय छवि को लेकर ...