फरीदाबाद, दिसम्बर 15 -- बल्लभगढ़। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोमवार सुबह बल्लभगढ़ बस स्टैंड के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। टीम ने रोडवेज कार्यालय के विभिन्न कमरों में जाकर कामकाज की स्थिति, उपस्थिति रजिस्टर और रिकॉर्ड की जांच की। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर देर से पहुंचने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची भी तैयार की गई। इस मौके पर डीएसपी साकिर हुसैन व तहसीलदार भूमिका लांबा तथा महाप्रबंधक शिखा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने रोडवेज विभाग से पिछले छह महीनों के खर्च का पूरा विवरण जांच के लिए मांगा है, ताकि सरकारी धन के उपयोग की गहनता से पड़ताल की जा सके। टीम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी रिकॉर्ड और दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराए जाएं। इस दौरान सीएम फ्लाइंग के डीएसपी साकिर हुसैन ने बताया क...