मुरादाबाद, अगस्त 11 -- मुरादाबाद। दफ्तर को खाली करने के लिए सपा जिलाध्यक्ष को प्रशासन द्वारा एक माह का समय दिया गया है। 11 दिन बीत चुके हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेता कोर्ट की शरण लेने की तैयारी में हैं। विधिक राय-मशविरा की जा रही है। यह दफ्तर सपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नाम से आवंटित था। उनकी मृत्यु के बाद पार्टी की ओर से कार्यालय के नामांतरण की भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। चक्कर की मिलक स्थित सपा कार्यालय को 13 जुलाई 1994 को 250 रुपये माह के किराए पर तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को आवंटित किया गया था। 953.71 वर्गमीटर भूमि पर बने इस भवन का स्वामी उत्तर प्रदेश राज्य है, जो नगर निगम मुरादाबाद के प्रबंधन में हैं। मुलायम सिंह यादव की मृत्यु हो चुकी है। इस भवन के ...