फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- कार्यालय में आते वक्त सरकारी कर्मचारियों को अब हेलमेट पहनना जरूरी होगा तो चार पहिया वाहन चालक अगर सीट बेल्ट नहीं बांधते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा है कि सभी विभागों के राजकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को दो पहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य है तो सीट बेल्ट का प्रयोग भी अनिवार्य कर दिया है। नो हेलमेट-नो पेट्रोल का नियम पहले ही जिले में लागू कर दिया है। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों के जो अधिकारी एवं कर्मचारी दो पहिया वाहन से कार्यालय आते हैं, हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें तथा उनके साथ यात्रा करने वाले सहयात्री को भी हेलमेट पनना जरूरी है। विभागध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी इस निर्देश का...