गोपालगंज, जनवरी 15 -- कुचायकोट। एक संवाददाता बिहार सरकार की चौथी महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय-3 के तहत प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा और निर्णायक बदलाव होने जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और जवाबदेह समाधान सुनिश्चित करना है। इसके तहत अब प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यालयों तक सीमित न रहकर सीधे जनता के दरवाजे तक पहुंचना होगा। सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में शिकायत निवारण को लेकर एक नई और सख्त व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है, जो 19 जनवरी से प्रभावी होगी। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक सभी सरकारी कार्यालयों में आम नागरिक अपनी समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए सीधे संबंधित अधिकारियों से मिल सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक सप्ताह सोमवार और शुक...