भभुआ, मई 13 -- आईसीडीएस, आपूर्ति, चकबंदी, श्रम, सांख्यिकी विभाग का अपना भवन नहीं एक कमरा में अधिकारी व कर्मी बैठकर करते हैं काम और सुनते हैं शिकायत (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में कई ऐसे विभाग हैं, जिनका अपना भवन नहीं है। ऐसे विभागों के अधिकारी व कर्मी दूसरे विभाग के खाली पड़े कक्ष में काम निपटाते हैं और समस्या लेकर आए फरियादियों की बात सुनते हैं। लेकिन, जगह पर्याप्त नहीं होने की वजह से फरियादियों को बैठकर अपनी बात बताने का अवसर नहीं मिल पाता है। उन्हें जो कुछ भी कहना होता है खड़े होकर बताते हैं। जबकि दफ्तरों में आगंतुकों की बात अच्छे से सुनकर उनकी समस्या का समाधान करने का निर्देश वरीय अधिकारियों द्वारा दिया जाता है। दफ्तरों में जगह की कमी के कारण अधिकारियों व कर्मियों को काम निपटाने में परेशानी होती है। बताया गया है क...