किशनगंज, नवम्बर 4 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज के चर्चित कारोबारी दफ्तरी ग्रुप पर एक बार फिर इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई की है। डिप्टी कमिश्नर सुनीता कुमारी के नेतृत्व में आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को दफ्तरी ग्रुप के धर्मशाला रोड स्थित आवासीय परिसर सहित ठिकानों पर में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने ढाई किलो सोने हीरे के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान जप्त किया है। लगातार दूसरी बार दफ्तरी ग्रुप पर आयकर विभाग की यह छापेमारी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह मामला न केवल बड़े पैमाने पर संपत्ति छिपाने का संकेत देता है, बल्कि क्षेत्र में कर चोरी के नेटवर्क के विस्तार की ओर भी इशारा करता है। विभाग की कार्रवाई से कारोबारी जगत में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, विभाग को पहले से ही दफ्तरी ग्रुप के विभिन्न ठिकानों से कर चोरी और...