किशनगंज, सितम्बर 3 -- 5 दिनों तक इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद मिली सफलता इनकम टैक्स की अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में दी जानकारी किशनगंज। संवाददाता शहर के प्रमुख उद्योगपति और प्रतिष्ठित कारोबारी समूह दफ्तरी ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के पांचवें दिन मंगलवार की देर शाम टीम का नेतृत्व कर रहीं आयकर विभाग की अधिकारी पहली बार मीडिया से रूबरू हुईं। छापेमारी का नेतृत्व कर रहीं आयकर विभाग की अधिकारी सुनीता कुमारी ने बताया कि अब तक की जांच में सौ करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति मिली है। आगे की जांच जारी है। इधर इस कार्रवाई ने शहर में हड़कंप मचा रखा है। आयकर विभाग के अनुसार आर्थिक अनियमितताओं और कथित काले धन से जुड़े मामलों की जांच के लिए यह दबिश दी जा रही है। हालांकि विभाग के अधिकारी इस मामले में मंगलवार से पहले कुछ भी बोलने से परहेज...