हापुड़, नवम्बर 16 -- नगर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी विनेश ने बताया कि तीन नवंबर की दोपहर को अपनी बाइक से सवार होकर गढ़ नगर की ठंडी सड़क स्थित कब्रिस्तान में एक दफीने में शामिल होने गया था। उसने बाइक कब्रिस्तान के बाहर खड़ी की और कुछ समय के लिए अंदर चले गए। दफीना होने के बाद जब बाहर आया तो उसकी बाइक मौके से गायब थी। पीड़ित ने बाइक को आस पास में तलाश किया, लेकिन उसकी बाइक का कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...