अररिया, अगस्त 29 -- बैंक ड्यूटी, डाक ड्यूटी, कैदी स्कॉर्ट ड्यूटी से दफादार-चौकीदार को मिले मुक्ति अररिया, निज संवाददाता जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पदस्थापित चौकीदारों और दफादारों से बैंक ड्यूटी,रोड गश्ती, डाक ड्यूटी और कैदी स्कॉट कराया जा रहा है। इतना ही नहीं चौकीदारों से सरकारी कार्यालय सहित अधिकारी अपने आवास का काम भी करा रहे हैं। जबकि चौकीदार को अपने क्षेत्र की सूचनाएं एकत्रित करनी है और सप्ताह में एक दिन थाना जाकर इसकी जानकारी थानेदार को देनी है। लेकिन यहां के अधिकारी तो चौकीदारों को उनके क्षेत्र से स्थानांतरित कर दूसरे क्षेत्र में पदस्थापित कर रहे हैं।इसको लेकर बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के राष्ट्रीय सचिव डॉ संत सिंह ने डीएम को पत्र लिखकर चौकीदारों को बिट के अनुसार ही ड्यूटी पर लगाने के लिए आदेश निर्गत करने का अनुरोध क...