महाराजगंज, अक्टूबर 14 -- पुरन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के जंगल शाहपुर निवासी भीमसेन पुत्र श्री जोखन की शिकायत पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुरन्दरपुर पुलिस दफनाए गए शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजी। पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 8 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे उसके नौ वर्षीय पुत्र महेंद्र की तबीयत खराब हुई जिसका दवाई इलाज कराने गुलाब चौराहा पर स्थित एक डॉक्टर के क्लिनिक पर ले गया। डॉक्टर ने अपने क्लीनिक पर इंजेक्शन लगाया गया। आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद महेंद्र की तबीयत खराब हो गई। उसे सीएचसी बनकटी भेजा गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल से महेंद्र को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया लेकिन वहां ले जाते समय रास्ते में ले जाते समय रात उसकी मौत हो गई। मृतक महेंद्र को परिजन घर लाकर द...