चक्रधरपुर, अगस्त 26 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा 70 प्रतिशत सेलेक्शन कोटा ग्रुप सी से बी में पदोन्नति के लिए चल रही प्रक्रिया पुरी कर ली गई है और सभी के नामों की घोषणा कर दी गई है। वाणिज्य विभाग के सात सीटीआई/सीआई को एसीएम पद पर पदोन्नति मिली है। पदोन्नति पाने वालों में सर्वाधिक चक्रधरपुर रेल मंडल के सीआई/सीटीआई शामिल हैं। पदोन्नति पाने वालों में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीटीआई राउरकेला जगन्नाथ हेम्ब्रम, सीसीआई आद्रा अभिजीत विश्वास, सीसीआई चक्रधरपुर तपन कुमार मंडल, सीनी कॉमर्शियल इंस्ट्रक्टर आकाश मुखी, सीसीआई टाटा शंकर कुमार झा, सीसीआई हटिया हिमांशु शेखर और खड़गपुर सुरेन्द्र कुमार नायक शामिल है। वहीं जगन्नाथ हेम्ब्रम को खड़गपुर एसीएम के रुप में पदस्थापित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। जबकि अन्य पदोन्नति पाने वाले अन्य ...