बोकारो, दिसम्बर 12 -- गुरूवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम मुकेश गुप्ता बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे। आद्रा भोजूडीह सेक्टन में विंडो इंस्पेक्शन करने के बाद डीआरएम बोकारो पहुंचे थे। जहां उन्होंने बोकारो भोजूडीह विंडो ट्रेलिंग इन्सपेक्शन, स्टेशन में मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण, बोकारो यार्ड, सीएंड डब्लू आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद टीटी लाइन से आद्रा को रवाना हो गए। बता दें कि जल्द ही दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम का दौरान बोकारो में होने वाला है। इसे लेकर स्टेशन में आस-पास के हिस्सा में जमकर तैयारी की जा रही है। जिसमें यात्री सुविधाओं के साथ-साथ बोकारो में चल रहे विकास कामों में तेजी लाने का प्रयास भी जारी है। ताकि योजनाओं को तयम समय पर पूरा किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...