चक्रधरपुर, मार्च 19 -- चक्रधरपुर। अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 के चैंपियन शील्ड से दक्षिण पूर्व रेलवे को सम्मानित किया गया। यह सम्मान नृत्य, संगीत, ड्रामा के क्षेत्र में भारतीय रेलवे में चक्रधरपुर रेल मंडल को सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए प्रदान किया गया है। रेलवे बोर्ड की ओर से 18 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड के महानिदेशक(मानव संसाधन) से दक्षिण दक्षिण पूर्व रेलवे के पीसीपीओ महुआ वर्मा ने यह सम्मान प्राप्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...