अल्मोड़ा, अप्रैल 29 -- अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाइवे पर दन्या बाजार में सोमवार को लोगों को जाम की दिक्कतों से जूझना पड़ा। आधे घंटे तक जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। लंबे समय तक जाम लगने से वाहन चालक और यात्री परेशान रहे। पर्यटन सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों में सैलानियों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। लोग पहाड़ों की वादियों का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन इस कारण से यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। वाहनों की आवाजाही बढ़ने से जाम की स्थिति बन रही है। सोमवार को दन्या बाजार में जाम लग गया। बस, टैक्सी समेत अन्य वाहन सड़क पर ही रूक गए। कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। जाम लगने से चालक व यात्रियों के साथ पैदल चल रहे राहगीरों को भी दिक्कतों से जूझना पड़ा। स्कूली बच्चे भी इससे परेशान रहे। ...