मैनपुरी, जुलाई 15 -- नौनेर, दन्नाहार क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। कटौती के चलते लोग उमस भरी गर्मी में परेशान होते हैं। दिन में लगातार चार-पांच घंटे की कटौती होती है। रात में भी ट्रिपिंग के साथ कटौती की जाती है। जिससे ग्रामीणों की नींद गायब है। मंगलवार को नौनेर क्षेत्र के ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता के नाम जेई को ज्ञापन सौंपा और कटौती में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को ग्रामीणों ने जेई आदेश कुमार शर्मा को ज्ञापन देकर कहा कि दन्नाहार फीडर की बिजली आपूर्ति बहुत ही बाधित रहती है। नौनेर फीडर की मशीन बहुत दिनों से खराब है। नौनेर फीडर से जुड़ी लाइनों में आए दिन फाल्ट होते हैं। जिससे बिजली कटौती होती है। नौनेर फीडर पर एक लाइनमैन की भी तैनाती की जाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में बिजली की ...