बेगुसराय, अगस्त 6 -- बलिया, एक संवाददाता। 07 अगस्त से दनौली-फुलवड़िया स्टेशन पर 18625/18626 कोसी एक्स्प्रेस के ठहराव के लिए रेलवे वोर्ड द्वारा आदेश निर्गत किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए दनौली फुलवड़िया स्टेशन विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि संघर्ष समिति के अथक प्रयास का परिणाम है की दनौली फुलवरिया रेलवे स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है। उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों, स्थानीय प्रतिनिधियों, सामाजिक राजनीतिक-कार्यकर्ताओं, गन्यमान्य लोगों के अलावा पूर्व राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा एवं वर्तमान बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बधाई एवं धन्यवाद दिया है। उन्होंनें स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोसी ट्रेन का ठहराव इलाके के लिए बड़ी उपलब्धि है। स्थानीय यात्री...