हजारीबाग, अप्रैल 21 -- बरही प्रतिनिधि। चौपारण के दनुआ घाटी में प्रतिदिन हो रही सड़क दुघर्टना पर कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पीएमओ, सीएमओ राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय और सांसद मनीष जायसवाल को ट्विटर के माध्यम से रोज होनेवाली दुर्घटनाओं से अवगत कराया है। ट्वीट कर बताया कि दनुआ घाटी में हो रही दुर्घटनाओं की तस्वीरें और खबरें अखबारों और सोशल मीडिया में भरी पड़ी हैं। लेकिन एनएचएआई दुर्घटनाओं पर आंख मूंदे हुए है।दीपक गुप्ता ने धनुआ घाटी में सड़क की सांइटिफिक सुधार करने की मांग की है ताकि आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...