हजारीबाग, दिसम्बर 27 -- चौपारण प्रतिनिधि जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां एक अनियंत्रित ट्रक करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। करीब सात घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। केबिन में फंसा था पैर, गैस कटर से निकाला जा सका ट्रक बोकारो से सामान लादकर लखनऊ जा रहा था। रात करीब 3 बजे दनुआ घाटी में संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए सीधे गहरी खाई में जा गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि केबिन पूरी तरह पिचक गया। चालक राकेश कुमार, खगड़िया, बिहार निवासी का पैर दुर्घटनाग्रस्त केबिन में फंस गया। चालक दर्द से कराहते हुए लगातार मदद की गुहार लगा रहा था। घटना की सूचना मिलत...