हजारीबाग, मई 4 -- चौपारण प्रतिनिधि दनुआ घाटी स्थित जोड़राही पुल के समीप शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे तीन वाहन आपस में टकरा गए। भीषण टक्कर में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बिहार की ओर जा रहे दो ट्रक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कोयला लदा एक ट्रक बीच सड़क पर ही पलट गया। इसी दौरान, पीछे से आ रहे एक पिकअप वाहन ने दुर्घटनाग्रस्त कोयला लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पिकअप के परखच्चे उड़ गए और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चौपारण पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पिकअप में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायल चालक को तत्काल समुदायिक अस्पताल चौपारण में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर द...